लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गगनमिश्रा की रिपोर्ट
नलकूपों की हालात देखने के लिया किया भ्रमण ज्यादातर नलकूप सही
सिंचाई संघ के अध्यक्ष से नलकूपों के बारे में जानकारी प्राप्त की है कि उपखंड चतुर्थ मैगलगंज में नलकूप शत प्रतिशत चालू है तथा नलकूप मंडल में भी नलकूप सीतापुर में सत प्रतिशत चालू है नलकूप मंडल में नलकूप सभी सत्य प्रशस्ति मंडल में नलकूप चालू है यह जानकारी मैंने फोन के द्वारा प्राप्त की है तो अध्यक्ष अजमाल खान यह जानकारी दी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






