त्रस्तरिय चुनाव हेतु ग्राम चौपाल के अतिथि आशीष मिश्र एवं चेयरमैन सिगाही
कुलदीप कुमार चौरसिया
निघासन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सिगहा कलाँ के प्राथमिक विद्यालय के प्राँगण मे त्रस्तरीय चुनाव हेतु ग्राम चौपाल के अतिथि माननीय आशीष मिश्र और नगर पंचायत सिगाही भेडौरा चेयरमैन उत्तम मिश्र रहे।साथ ही विकास मिश्र(मण्डल अध्यक्ष सिगाही),मोहित त्रिवेदी(मण्डल महामंत्री सिगाही) मगन मिश्र, सालिकराम मिश्र, प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव(मण्डल अध्यक्ष निघासन),संजय गिरी(मण्डल उपाध्यक्ष),प्रदीप गुप्ता (मण्डल मंत्री निघासन), नगेंद्र सिह सेगर,कनकपाल राना,आदि अनेक सम्भांन्त व्यक्ति ..श्याम मोहन दीक्षित,महेश कुमार, विजय कुमार,अर्जुन गुप्ता,अनिल कुमार,श्रवण कुमार,हरीश,रामजीवन,आदि अनेक ग्रामवासी इस ग्राम चौपाल मे उपस्थित रहे ।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






