निघासन खीरी से सोबरनलाल/गुफरान की विशेष रिपोर्ट
*ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी की अगुवाई में की गयी कैच द रैन की बैठक*
विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत बरोठा में ग्राम विकास अधिकारी श्री पवन कुमार द्विवेदी के द्वारा कैच द रैन की बैठक का आयोजन किया गया।जिसका यह मतलब है कि हमको जल की हर बूंद का समुचित उपयोग करना है व्यर्थ का जल नही बहाना है।जल की हर एक बूंद को एकत्र करना है और दूर-दूर से बरसात का भरा हुआ पानी जो बाहर नाली,सड़कों पर बह रहे पानी को एक पास एकत्र करेगें जिससे हमे यह लाभ होगा कि जब भी हमारे यहाँ बरसात कम होगी और जो कई जगहों पर पानी रूक जाता है और वो पानी कुएं ,तालाब,नहरों इत्यादि में नही पहुंच पाता है जिससे कुँऐ, तालाब,नहरो का पानी सूख जाता है और जानवरों,पछियों किसानों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। अगर हम कैच द रैन का उपयोग करे तो यह सारा पानी एकत्र किया जा सकता है फिर यह सारी समस्याएं दूर हो जायेगी। हम लोगो को खुशहाल जीवन मिलेगा।आज हम लोगो को शपथ के साथ यह संकल्प भी लेना है कि हर हाल में पानी को बचाना है और ये ही नही जो आज के समय मे बेवजह पानी को खर्च किया जा रहा है उसे भी बचाना है।*जल ही जीवन है* ये बात तो सबको पता भी है और बताई भी गई है साथ ही बैठक में बताया गया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे भारत की सभी नदियों को एक मे जोड़ने का काम किया जा रहा है जिससे हर किसान को समय से पानी का लाभ मिल सके। साथ ही टीवी पे लाइव आ रही माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की बातों को भी सुना गया। इस दौरान गांव के कोटेदार नासिर अली ,ग्राम रोजगारसेवक अमर प्रकाश , पूर्व प्रधानश्री शत्रोहन लाल शुक्ला ,सरवन कुमार,हारून,राकेश कुमार ,रजनीकांत शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपा पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






