सीएचसी फरेन्दा पर तैनात प्रभारी डॉक्टर अंग्रेश सिंह के बेटे प्रखर सिंह कार चला रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर पोल में जाकर टकरा गई गरिमत रही कि राहगीरों की जान बच गई। गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ड्राइवर के नशे में होने के कारण टक्कर हुई है यह गाड़ी नचाकर चला भी रहा था मौके पर पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर प्रखर सिंह को फरेन्दा कोतवाली ले गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






