फ़िल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर रजत यादव का किया जायेगा सम्मान ।
इंडियन फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट एशोसिएशन तथा शंकर फिल्म्स के तत्वावधान में होने बाले ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि रजत यादव को महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सब में गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
रजत यादव डायरेक्टर/फाउंडर महाकाल फिल्म्स के अचीवमेंट्स – 2016 से फिल्म लाइन में बतौर अभिनेता काम शुरू किया, फिर 2018 में खुद का महाकाल फिल्म्स एंड प्रोडक्शन की नीव अपने तीन साथी आशुतोष, अमन, सोनू ठाकुर के साथ रखी इन्होंने अपनी पहली फिल्म दफन को खुद निर्देशित किया जिसे सबसे पहली बार चंबल के. आशिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। फिर फिल्म कारवां को शहीद मेला फिल्म फेस्टिवल में 6 अवॉर्ड मिले जिनमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एक्टर (अमन यादव) और तीन अवॉर्ड शामिल थे, जिसके बाद चौरी चौरा फिल्म फेस्टिवल तथा कई नेशनल वा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीत हासिल की।
फिल्म (2018-2021)
दफन,कारवां,रहस्य,बूंद,स्वराज। आने वाली फिल्म यथार्थ,राजा बाबू टोतलपुर वाले , बाली हैं। ऐसे लगनशील एवं मेहनती डायरेक्टर रजत यादब को गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। हो रहे फ़िल्म फेस्टिवल में इनका विशेष सहयोग हैं। इनके सहयोग से ही फेस्टिवल के आयोजन में सफलता मिल रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






