Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 1:17:52 AM

वीडियो देखें

पलामू झारखण्ड से डॉ प्रवेश दुबे एवं सेंसाई सुमित कुमार महाराजा अग्रसेन गोल्डन अवार्ड से होंगे सम्मानित

पलामू झारखण्ड से डॉ प्रवेश दुबे एवं सेंसाई सुमित कुमार महाराजा अग्रसेन गोल्डन अवार्ड से होंगे सम्मानित
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार Kuldeep kumar chaurasiya की रिपोर्ट

पलामू झारखण्ड से डॉ प्रवेश दुबे एवं सेंसाई सुमित कुमार महाराजा अग्रसेन गोल्डन अवार्ड से होंगे सम्मानित

यह जानकारी महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक तथा इंडियन फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल के द्वारा डॉ0 प्रवेश दुबे एवं सेंसई सुमित कुमार जी को महाराजा अग्रसेन गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा यह अवार्ड के उपलब्धियों को देखते हुयेे दिया जा रहा है सुमित कुमार जी यंग स्टार ग्रुप के अध्यक्ष ,द कराटे एकेडमी के निर्देशक झारखंड स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के राज्य सचिव ,पलामू राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष , पलामू वूशु एसोसिएशन के सचिव, पलामू क्रीड़ा भारती के महामंत्री हैं | 28 लघु फिल्म निर्देशन जिसमें मुख्य प्रचलित फिल्मे
काम वाही सोच नई , झपड़ू की होली , टाइम मशीन , रक्षाबंधन का वादा , दियो की दीवाली , करप्शन , हम कमज़ोर नहीं , चक्कर शॉर्ट – कट का | पिक्चर फिल्म डिफरेंट , सितमगढ़ जैसे फिल्मों में फाइट सेटिंग |
8 साल से रंगमंच से जुड़े है जिसमें प्रसिद्ध नाटक में अभिनय किए है ,नमक का दरोगा , घंट घोरन की नौटंकी , आप कौन चीज के डायरेक्टर , नाटक की नौटंकी जैसे कई नाटक में अभिनय किए है| 12 साल से कराटे प्रशिक्षक के रूप में कराटे की प्रशिक्षण दे रहें है | इनके विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय जोमासर प्रतियोगिता में नेपाल जा कर 4 गोल्ड और 4 सिल्वर मैडल ला कर भारत का नाम रोशन किए है | 22 विद्यार्थी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है | 36 विद्यार्थी झारखंड राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं | इन्हे अभी 67 अंतरराष्ट्रीय ,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है | जैसे बेस्त ईस्ट इंडिया फाइट अवॉर्ड , बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय जोमासार कोच अवॉर्ड नेपाल के काठमांडू में पा चुके हैं | बेस्ट पलामू कराटे प्रशिक्षक अवॉर्ड पटना में पा चुके है | बेस्ट राष्ट्रीय रैफरी अवॉर्ड से दिल्ली में सम्मान पा चूके है | झारखण्ड कला रत्न सम्मान से सम्मानित हो चुके है।। झारखण्ड से यह अवार्ड डॉ0 प्रवेश दुबे जी को दिया जा रहा है डॉ प्रवेश दुबे जी को अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के सीजन 2 के दौरान डॉ0 प्रवेश दुबे जी की सामाजिक गतिविधियों एवं कला गतिविधि को देखते हुवे दिया गया है बताते चले कि डॉ0 प्रवेश दुबे अनमोल मुस्कान फ़िल्म इंटरटेनमेंट के निर्देशक है साथ ही विशाल हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव के पद पर भी है वही रिशर्च एन्टी करप्शन एवं क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के झारखण्ड/ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भी है साथ ही अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ के झारखण्ड प्रदेश संगठन सचिव के पद पर भी है , इंडियन फ़िल्म एवं टेलीविजन एसोसिएसन के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष , परशुराम सेना के पलामू जिला संरक्षक भी है सर्च टैलेंट शो के जज (जूरी मेम्बर) भी है एकल विद्यालय के संस्कार शिक्षा के पलामू जिला अध्यक्ष भी है । इनके द्वारा कला के छेत्र में खास कार्य इनका अल्बम ‘जख्में दिल’ ‘शैया तो मिलले आवारा’ में अभिनय किया है साथ ही हिंदी फीचर फिल्म करप्शन में चॉकलेटी विलेन का बहुत अच्छा अभिनय किये है , झारखण्ड कला रत्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके है, आगामी इनके बैनर अनमोल मुस्कान फ़िल्म एंटरटेनमेंट के तहत हिंदी फीचर फिल्म राज पंडित का शुटिंग माह अप्रेल से शुरू होने जा रहा है इन सभी को देखते हुवे इन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है झारखण्ड के पलामू जिले से डॉ0 प्रवेश दुबे एवं सेंसई सुमित कुमार को यह पुरस्कार दिया जा रहा है जुरी मेम्बर व टीम प्रबन्धक के द्वारा दोनों को बहुत बहुत बधाई दिया गया साथ ही उज्वल भविष्य की कामना किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *