महराजगंज जनपद के निचलौल कस्बे में शौचालय की टंकी में रस्सियों बधा मिला युवक का शव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें जितेंद्र नामक युवक नेटुअहिया ग्राम सभा का रहने वाला था ,जो घोड़हवा चौराहा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अपनी दुकान जीवन फिल्म रिकॉर्डिंग स्टूडियो के नाम से चला रहा था। परिजनों के मुताबिक 3 दिन पहले जितेंद्र पुरानी कार लेने की बात कहकर अपने घर एक लाख पचास रुपये लेकर घर से निकला और वापस नहीं आया और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। परिजनों ने परेशान होकर खोज पड़ताल शुरू की और दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान बंद है और ताला अंदर से लगा है। परिजनों ने आवाज दी पर कोई आवाज अंदर से नहीं आयी तो उन्होंने तत्काल डायल 102 को कॉल किया और इसकी सूचना एस एच ओ निचलौल को दी , जब थाने निचलौल की पुलिस मौके पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि युवक का शव मकान के सामने बनी शौचालय की टंकी में है। शव की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी निचलौल व थाना प्रभारी निर्भय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व पुलिस की मदद से शव को शौचालय की टंकी से बाहर निकाला गया शव देख परिजन रोने लगे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुट गयी। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र प्रजापति ने करीबन 2 साल पहले यहां अपनी दुकान खोली थी और लोगों में अच्छी पहचान थी इसलिए अभी यह सस्पेंस बना है कि जितेंद्र के साथ क्या हुआ। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






