Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 11:16:48 PM

वीडियो देखें

महाराजगंज। गुलरिहा ने लबदहा को फाइनल में 3 रनों से हराया

महाराजगंज। गुलरिहा ने लबदहा को फाइनल में 3 रनों से हराया
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट

जनपद के महराजगंज के परमेशरापुर में इनायत मार्ट के नेतृत्व में नाइट दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहें सेराज अहमद व विशिष्ट अतिथि रहें रोहित कन्नौजिया द्वारा फिता काट कर मैच का शुभारम्भ किया गया। वही मैच में कुल 16 टीमों ने बड़- चड़ कर हिसा लिए और अपना दम खम दिखाया सेमीफाइनल मैच परमेशरापुर बनाम लबदहा और गुलरिहा बनाम बड़गो के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबल के बाद फाइनल मैच में गुलरिहा और लबदहा पहुंची । फाइनल मैच बुधवार को गुलरिहा बनाम लबदहा के बीच खेला गया जिसमें गुलरिहा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में टोटल 46 रन बनाया और 47 रनों कि टारगेट दिया वही जबाब में उतरी लबदहा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 रनों पर आल आउट हो गये जिसमे
3 रनों से गुलरिहा ने फाइनल मैच जीत लिया। वही मुख्य अतिथि सेराज अहमद द्वारा व अयोजक इनातय द्वारा विजेता टीम को 5 हजार का नगर पुरुस्कार व शिल्ड और उपविजेता को 25 सौ नगद पुरुस्कार और शिल्ड सहित सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया साथ ही मैच देख रहे बड़े बुजुर्गों को सेराज अहमद ,रोहित कनौजिया और फिरोज खान द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। और मैच देख रहें सैकड़ों दर्शकों को मिठाई भी खिलाया गया । वही मुख्य अतिथि सेराज अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा खेल बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसमें युवा अपना हुनर दिखते है ।और जो अच्छा प्रदर्शन करता है उसे एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सकता है ।खेल के क्षेत्र में युवा ऐसे आगे आये तो मैं भी उनका हमेशा सहयोग करता रहूँगा। इस मौके पर , फिरोज खान, रोहितक कन्नौजिया,रिजवान,कासीम, मजुबुल्लाह, लाला,ग़यासुद्दीन,इमरान, नबी हसन,फजल,गुड्डू, गुलाम,अकबाल,रघुपति,पुद्दन,,सरवर,असफाक,न्यामू,अब्दुलवफा,मैनतुल्लाह, जाहिद अली, हजरत अली, घम्मल, श्रीपत शर्मा,जावेद उपस्थित रहें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *