आदेश मिलने के बाद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दीं हैं। निरीक्षण के बाद आनंद नगर से स्पीड ट्रॉयल किया गया । डी. आर. एम मोनिका अग्निहोत्री को नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड. सभासदों द्वारा ज्ञापन दिया गया । ध्रुव वर्मा ,नंदू पासवान ने बताया की
जंक्शन रेलवे स्टेशन आनंद नगर के पश्चिमी तरफ वार्ड नंबर 5 के कॉलोनी से रेलवे स्टेशन एवं मेन रोड पर आने जाने हेतु कच्चे मार्ग को पक्की सड़क एवं नाली का वर्ल्ड का निर्माण कार्य एवं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण हेतु माननीय सांसद एवं माननीय विधायक महोदय द्वारा उक्त निर्णय हेतु काफी किए जाने के बावजूद भी उक्त बावजूद अभी उक्त कार्य करने में कुछ वादा है जितने जनहित में दूर किया जाना नितांत आवश्यक है ।इस दौरान शिवम जायसवाल,अशोक विश्वकर्मा,नवीन सोनकर यदि लोग मौजूद रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






