आज दिनांक 31/3/ 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ग्राम फुल मनहा टोला चिरैयाकोट थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज में पुलिस बल के साथ दबिश दी गई जहां पर 20. 20. लीटरअवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया दोनों के कब्जे से सफेद प्लास्टिक की पिपिया में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब बरामद हुआ दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
नाम पता अभियुक्त-(1) अजय पुत्र छोटेलाल निवासी फुल मनहा टोला चिरैयाकोट थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज
(2) रामबदन पुत्र बंसराज निवासी कैथवलिया टोला महुलानी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज वर्तमान पता फुल मनहा टोला चिरैयाकोट थाना बृजमनगंज जनपद रथमहाराजगंज
बरामदगी-40 लीटर अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण (1)हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर दुबे (2) कांस्टेबल अनूप कुमार कांस्टेबल (3)कुलदीप कुमार(4) कांस्टेबल लक्ष्मण थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






