महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
जनपद महाराजगंज थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही निम्न अभियुक्त गणों पर की गई कार्यवाही 1.श्रीमुक्त उर्फ त्रिभुवल पुत्र इन्द्रजीत 2. सजय पुत्र राजाराम 3. शनीकान्त पुत्र अलगावन 4. नगई पुत्र राजीव नि0गण पुरन्दरपुर टोला पकड़डीहा 5. प्रकाश 6. रामअचल 7. सदानन्द पुत्रगण छोटोलाल नि0गण लेहड़ा 8. अजय पुत्र गंगा सा0 बरगाहपुर 9.पप्पू पुत्र श्रीराम सा0 मिश्रौलिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-निल/21 धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






