जनपद महाराजगंज थाना नौतनवां पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही- अभियुक्त राकेश पुत्र रामअवध सा0 छपवा 2. जितेन्द्र यादव पुत्र पवन सा0 महुअ थाना नौतनवा जनपद महराजगंज के विरूद्ध कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-निल/21 धारा-3/4 गुण्ड़ा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
इसी क्रम में थाना सोनौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभियुक्त गोपाल धरिकार पुत्र हरिप्रसाद सा0 वार्ड़ नं0-12 2. सैयददीन पुत्र अबु सहमा सा0 वार्ड़ नं0-7 3.मोबिन पुत्र मो0 उमर सा0 भगवानपुर 4. सोनू पुत्र मोतीलाल सा0 वार्ड़ नं0 4 थाना सोनौली जनपद महराजगंज के विरुद्ध स्थानीय पर मु0अ0सं0-निल/21 धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






