जनपद शाहजहांपुर में
◆3अप्रेल को खुटार में निकली गई शोभायात्र के बाद 6 अप्रेल को***
—- श्री बालाजी महाराज के जगराते में भजनों पर झूमे भक्त
खुटार। नगर के बीडीआर ईट भट्टे के मैदान में हुए श्री बालाजी महाराज के भव्य जागरण मे कई जगहों से आये कलाकार बनारस से आए गायक कलाकार पुनीत पागल, प्रवेश कुमार, विमल दीक्षित आदि भजन गायकों ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए। जागरण में गौरव महादेव करनाल के कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।जगराते में नगर व क्षेत्र के हजारों भक्तों ने श्री बालाजी महाराज की अखंड ज्योति के दर्शन कर श्री बालाजी महाराज के भजनों को सुना। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह पुलिस बल के साथ मोके पर मौजूद रहे।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






