पीलीभीत/पूरनपुर
इसको लेकर ट्वीट भी किया गया
जिस पर पीलीभीत पुलिस ने क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं
पूरनपुर:कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी की शिकायत की गई है।जिसमें उन पर शराब
,माफियाओ,व अवैध धंधा करने वालों को संरक्षण देकर रिश्वत लेने का आरोप लगाया साथ ही युवक के साथ गाली गलौज का आरोप भी लगाया गया है। युवक ने सिपाही के साथ कार्रवाई की मांग की है।
विकासखंड पुरनपुर के शेरपुर कला के रहने वाले संजय भारती ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में बताया कि एक कांस्टेबल के द्वारा गांव पजावा में अवैध शराब व जुआ वालों से कांस्टेबल रिश्वत लेकर शराब का अवैध धंधा करा रहा है। ली गई रिश्वत का समाचार प्रकाशित कराया इसको लेकर दिनांक 09/4 को करीब शाम 5:00 बजे सिपाही ने पंजाबा मे युवक को कर गाली गलौज करते हुए कई थप्पड़ मारे और धमकी दी तूने मेरे खिलाफ समाचार प्रकाशित कराया या किसी अधिकारी से शिकायत की तो तुझे झूठे केस में बंद करके छुड़वा दूंगा।
पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में बताया उक्त सिपाही गांव में मोटी रकम लेकर अवैध शराब एंव जुआ का धंधा करवा रहा है। युवक को उक्त सिपाही से खतरा है। उसका कार्य व्यवहार जनता के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसका कोतबाली पुरनपुर में तैनात रहना जनता के हित में नहीं है।
इसको लेकर ट्वीट भी किया गया
जिस पर पीलीभीत पुलिस ने क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






