तेरी आंखों का यो काजल पार्ट 2 में नजर आएंगे अभिनेता विमल पांडे
अभिनेता विमल पांडे ने अपने पी आर ओ बृजेश जयसवाल को बताया कि चुग्गी फिल्म प्रोडक्शन और एक्टिंग अकेडमी के उद्घाटन के दौरान हरियाणा सिनेमा जगत के बहुत ही अच्छे सिंगर और गीतकार वीर दहिया से मुलाकात की मुलाकात बहुत ही अच्छा रहा है
वीर दहिया जी का गाना आज पूरे हिंदुस्तान में हर बच्चे के दिलों दिमाग में बैठा हुआ है जिसका नाम है,,, तेरे आंखों का यो काजल,,,, इसके बजते हैं हर बच्चे का नाचने का मन करता
जिसके गीतों पर थिरकते हुए सपना चौधरी आज भी पूरे हिंदुस्तान में तहलका मचाती दिखती हैं । हरियाणा के ‘तेरी आँख्या का यो काजल’ फेम चर्चित गीतकार व गायक वीर दहिया का पूर्वांचल के उभरते सितारे विमल पाण्डेय से एक विशेष मुलाकात लखनऊ में हुई । वजह चौंकाने वाला था । बता ही देता हूँ…दरअसल वीर दहिया ने विमल को अपनी आगामी एलबम ‘तेरी आँख्या का यो काजल पार्ट 2’ के गाने में परफॉर्म करने की घोषणा कर सरप्राईज दे डाला । दोनों काफी खुश नजर आते दिखे । बहरहाल एलबम जल्द ही शूट कर मार्केट में उतारा जाएगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






