सामाजिक एवं अराजनैतिक संस्था अखिल भारतीय अग्रसेन दल की ग्वालियर की वरिष्ठ समाजसेवी कर्मठ, ईमानदार जिलाध्यक्ष बहिन शिल्पी सांघी ने अग्रसेन दल की जिला कार्यकारिणी बनाकर धोषित की ।उन्होंने बताया कि सामाजिक एकता को बनाये रखते हुए अग्रवाल समाज की सामाजिक बहिनो को अग्रसेन दल में शामिल किया हैं। जिसमे सर्वप्रथम उपाध्यक्ष पद पर बहिन श्रीमती रीता गर्ग,सचिव पद पर बहिन श्रीमती चंचल गुप्ता, संगठन सचिव पद पर बहिन श्रीमती रचना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर बहिन श्रीमती रजनी सिंघल , महासचिव पद पर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के साथ साथ श्रीमती डॉ. मोनिका मित्तल, श्रीमती सन्तोष जैन, श्रीमती अमृता गुप्ता , श्रीमती सविता गोयल जी जिला की कार्यकारिणी समिति में शामिल किया गया। अग्रसेन दल की जिलाध्यक्ष बहिन श्रीमती शिल्पी सांघी ने बताया कि हम सभी अग्रवाल समाज के भाइयों एवं बहनो को परस्पर सहयोग एवं भाईचारे के साथ अपने समाज के लोगो को आगे बढ़ाने में सहयोग करने का निवेदन किया | आज जब कई परिवारों को अच्छे सम्बन्ध मिलने में परेशानी हो रही हैं तो हम सबको एक दूसरे की सम्बन्ध तलाश करने में मदद करनी चाहिए ताकि हमारे समाज के युवा अच्छे सम्बन्ध न मिलने पर अन्य वर्ग में विवाह की न सोचें , हमे अपने वर्ग के लोगो को रोजगार दिलाने का प्रयास करना चाहिए , सभी व्यापारी वर्ग के भाइयो को अपने वर्ग के लोगो को विशेष छूट प्रदान करनी चाहिए , हमें अपने वर्ग के मेधावी बच्चो को सम्मान करके उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए अभी तक सिर्फ हमारा अग्रवाल समाज ही है जो हर वर्ग का सहयोग करता हैं ,सभी का साथ देता , सभी की उन्नति और प्रगति चाहता हैं पर अब वक्त आ गया है बाकी सभी समाज के साथ साथ हम अपने अग्रवाल समाज के लोगो को एकजुट करे व उन्हें आगे बढ़ाकर सक्षम बनाये उनकी उन्नति व प्रगति पर विचार करे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






