महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के आदेशानुसार पुलिस लाइन,जनपद के समस्त थानों/चौकी द्वारा थाना परिसर, कार्यालय,मेस, पुलिस बैरक आदि स्थानों पर 2 दिन का सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने थाने के कार्यालय थाना परिसर,मेस,पुलिस बैरक,महिला हेल्प डेस्क आदि स्थानों पर साफ सफाई व सेनेटाइजेशन किया गया।
उक्त सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीन थानों को बेहतरीन सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य करने हेतु प्रथम,द्वितीय व तृतीय रैंक/स्थान प्रदान किया गया जिसमें
प्रथम- श्यामदेउरवा
द्वितीय-बरगदवा
तृतीय- क्षेत्राधिकारी फरेंदा/थाना फरेंदा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






