जनपद महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में हाता बेला हरैया कस्बे मुख्य चौराहे के अंदर गली में लगभग बीस से पच्चीस घरों का गंदा पानी नाले के रास्ते गड्ढे में गिर रहा है लगभग बीस वर्ष पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कस्बे के लोगों के सहयोग से नाले का निर्माण कराया गया था। जो वर्षो से सफाई न होने के कारण जाम हो गया है इस बारे में जिन घरों का पानी नाले में जा रहा है जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश जायसवाल एवं भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल के देखरेख में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नाले का सफाई कार्य आज से प्रारंभ किया गया है। इस कार्य से बद्री नरायन जायसवाल, सुनील जायसवाल, शिवप्रसाद जायसवाल, अरविंद गुप्ता, पंकज मोदनवाल, विजय पटवा, गिरधारी जायसवाल, शीतल जायसवाल, नीता कसौधन, सूरज जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, अशोक जायसवाल ने आभार ब्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






