जौनपुर मड़ियाहूं| कोविड महामारी फैलने से रोकने के लिए शासन के निर्देशानुसार कस्बे की तमाम मस्जिदों में जमीयतुलविदा न मना कर पांच लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जामा मस्जिद में पेश इमाम हाफिज हबीबुर्रहमान ने मदीना मस्जिद में मौलाना शोएब ने गोले वाली मस्जिद में हाफिज शादाब हलीमी ने फाटक वाली मस्जिद में हाफिज एहतेशाम ने रौजे वाली मस्जिद में मौलाना फ़हीम ने नयी मस्जिद में कारी सराफत ने हयातन वाली मस्जिद में हाफिज गुफरान ने नुरानी मस्जिद में हाफिज महफुज ने ऊंचे वाली मस्जिद में हाफिज नदीम ने मास्टर जमाल की मस्जिद में हाफिज अन्वारुल अहमद ने कसाब टोला मस्जिद में हाफिज अबू सालेह ने कब्रिस्तान वाले मस्जिद में हाफिज सफीकुर्रहमान ने महतवाना मस्जिद में हाफिज शीश ने पाही वाली मस्जिद में हाफिज सलमान ने मस्जिद मिर्दहा मे हाफिज गुफरान ने मिर्दहा मस्जिद में मौलाना असलम ने चकराबियां मस्जिद में मौलाना इस्माइल गंज गली मस्जिद में पांच लोगों के साथ जूमे की नमाज अदा कराई तथा अल्लाह ने पुरे मुल्क में कोविड जैसी बिमारी से वबा महामारी से निजाद दिलाने की दुआ फरमाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






