पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर मय हमराहियान द्वारा मुखबीर खास कि सूचना पर थाना कोल्हुई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-42/21,धारा-504/506/509 भा0द0वि0 व 67(A) आई टी एक्ट थाना कोल्हुई से संबंधित *अभियुक्त बंटी पांडे पुत्र रामनवल निवासी नगवा सिकंदराजीतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज* को रानीपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
*अभियुक्त का नाम पता-*
बंटी पांडेय पुत्र रामनवल उम्र 28 वर्ष निवासी नगवा सिकंदराजीतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0- 42/21,धारा-504/506/509 भा0द0वि0 व 67(A) आईटी एक्ट थाना कोल्हुई
*पुलिस टीम*-
*1-* आशुतोष सिंह प्र0नि0 थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
*2-* का0 अभिषेक यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज
*3-* का0 राजेश यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज