जनपद शाहजहांपुर*
*शाहजहांपुर क्षेत्र राम चंद्र मिशन थाना के अंतर्गत ग्राम जो चोरेडा के रहने वाले इंद्रजीत लोधी पिता जी का नाम सतीश कुमार लोधी जो कि लोगों से लाखों रुपए नौकरी के नाम पर ठगे*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
आई. टी .आर .एफ इन्नोवेशन टेक्नोलॉजी रिसर्च फाउंडेशन आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से लाखों रुपए इंद्रजीत लोधी ने नौकरी का झांसा देकर धोखे से लिए जब इसकी फरियाद कानून का दरवाजा खटखटाया। रिपोर्ट रामचंद्र मिशन थाने में जाकर दी एस .एच .ओ साहब ने कोई भी कार्रवाई नहीं की और फिर पुलिस अधीक्षक एस आनंद महोदय जी को जाकर एफ .आई .आर की कॉपी दी।
जाकर तब उन्होंने आश्वासन दिया ।कि आपका पूरा पैसा वापस किया जाएगा लेकिन कुछ भी अभी तक नहीं हुआ।
फिर मैंने अदालत का दरवाजा खटखटाया लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं निकला आश्वासन तो सभी देते रहे लेकिन किसी ने भरोसा नहीं दिलाया ।
कि आपका पैसा पूरा वापस आएगा ना तो अभी तक कोई कार्रवाई की गई। और ना ही अभी तक कोई पैसा वापस नही दिया गया।
₹25000 रुपए देने वालों के नाम संगीता जी पूजा दीक्षित जी जितेंद्र कुमार कश्यप आदि लड़कों के लिए पैसे दिए थे।लोगों से लिए ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जब हम लोगों ने पैसे मांगे तब फोन कर कर धमकी दी और कहा कि पैसे हमको नहीं दिए उसके बाद मारने की धमकी देने लगा और कहा आपको कहीं भी में मरवा सकता हूं। जब मैंने शिकायत एस की कंपनी के ओनर दीपक विश्वकर्मा जी से की तब विश्वकर्मा जी ने भी कहा कि आप देखो आप का मैटर है हमारा इसमें कोई रोल नहीं है और इंद्रजीत लोधी की पैरवी ही करते रहे और उनके ही पक्ष में बात करते रहे।
*फ्रॉड करने वाला युवक का नंबरआप बच्चे और दूसरों को भी बचाएं ऐसे लोगों से*
*इंद्रजीत लोधी का कांटेक्ट नंबर 91 98 74 8599*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






