आज दिनांक 28 मई 2021 को ग्राम कानरपुरा बस स्टैंड पर आम आदमी पार्टी के विधायक पद रहे प्रत्याशी पवन कुमार प्रजापति ने N95 मास्क, सैनिटाइजर की बोतलें जनप्रतिनिधियों को प्रदान की ताकि अधिक से अधिक संख्या में उक्त सामग्री को प्रत्येक गांव वासियों के पास पहुंचाया जा सके। श्री प्रजापति ने बताया कि इस महामारी काल में इस प्रकार के पुनीत कार्य करने से मन को खुशी मिलती है तथा वर्तमान समय में कोरोना महामारी की द्वितीय लहर ग्रामीण स्तर पर ज्यादा संक्रमित है इस गंभीर समस्या को देखते हुए मास्क ,सैनिटाइजर वितरित की गई है उक्त सामग्री वितरण के दौरान पूर्व सरपंच योगेश्वर दास विमलपुरा पंचायत,उपसरपंच श्री मदनलाल पतालिया डोला का वास सरपंच सुल्तान राम बुनकर, श्री मुकेश कुमार यादव, हेमंत उर्फ सोनू हिंदुस्तानी, के .आर .अग्रवाल एडवोकेट व काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे ।श्री पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार महामारी को तब तक हल्का नहीं लिया जाएगा जब तक की इस महामारी को जड़ से खत्म नहीं कर देंगे तब तक हमारा मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन वितरण कार्यक्रम अनवरत जारी रखा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






