मैगलगंज खीरी । केंद्र सरकार के सफलतम सात बर्ष पूर्ण होने पर धौरहरा सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरूण वर्मा जी ने मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनियां कढिले व जमुनियां सहवाज में आम जनमानस में मास्क वितरित किए व सेनीटाइटर कियां गया जिसमें सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरूण वर्मा जी अपने आप जमुनियां कढिले में सेनीटाइज किया सांसद जी सेनीटाइजर करते देख कर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा सेवा ही संगठन के कार्यक्रम के तहत आज धौरहरा सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरूण वर्मा जी ने आम जनमानस सें अपील की कि आप लोग कोविंड की गाइडलाइन का पालन करो आप लोग वैक्सीन लगवाओ मास्क लगाओ वे वजह घर सें बाहर बिल्कुल न निकलो अगर बहुत जरूरी हो तो ही घर सें निकले समय समय सें साथ सेनीटाइज करते रहो सुरक्षित करो साथ ही गांव का भ्रम करके सफाई की जायजा लिया इस मौके पर अनिमेश पटेल मैगलगंज मंडल प्रभारी रामजी रस्तोगी मैगलगंज मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी पग्गू , संतोष शुक्ला , राधेश्याम वर्मा , सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी , एस वर्मा , मैगलगंज आइटी सेल प्रमुख देवेन्द्र बाजपेई , अमन तिवारी , प्रधान रमेश कुमार , प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सिंह व देव तुल्य भाजपा कार्यकर्ता सहित प्रधान व आम लोग लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






