इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से समान
चोरी
पुरन्दरपुर थाना अन्तर्गत ताल्ही चौराहे पर रविन्द्र कुमार प्रजापति
ग्राम फरेन्दा सर्वजीत थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज का मूल निवासी है। ताल्ही मे पराग चौधरी के मकान मे किराये पर रूम लेकर इलेक्टीशियन सामानो के रिपेयरिंग व बिक्री का काम करता है ।और ज्यादा सामान छत पर बने एक कमरे मे रखता है पीडित का कहना है कि उसके मकान के उत्तर तरफ़ एक मकान के बाद दुसरा मकान सफ़ी मोहम्मद का है और उसके बेटी और दामाद अपना छत छोडकर मेरे रूम के पास गैलरी मे सोते है 4 जून शुक्रवार को पीडित व्यक्ति रविन्द्र कुमार जब छत पर समान लेने गया तो देखा कमरे का ताला गायब है और काफ़ी समान गायब है ये देखकर पीडित ने तुरन्त 112 नंबर पुलिस को सुचित किया और सफ़ी मोहम्मद तथा उसके दमाद के खिलाफ़ एफ़ आइ आर दर्ज कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






