सपा पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता आमिर खान पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ पूर्व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी को 2022 का चुनाव जिताने के लिए 319 विधानसभा पनियरा के विभिन्न गाँवो का भ्रमण कर समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुचाते हुए और 2022 में सपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए
सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अमीर खान ने 319 विधान सभा पनियारा का दौरा किया आमिर खान का कहना है किसी भी कंडीशन में 2022 का चुनाव हम को जीतना है जिसके लिए वह अपने तथा क्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क अभियान तेज कर अपने क्षेत्र का दौरा किया तथा लोगों की जन समस्याओं से अवगत होने के साथ-साथ पार्टी को आगे ले जाने तथा 2022 का चुनाव जिताने के लिए जन संपर्क करते अमीर_खान_पूर्व_अध्यक्ष_छात्रसंघ
पूर्व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद महराजगंज
319_विधानसभा_पनियरा_जिला_महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






