लखीमपुर खीरी। ज्येष्ठ महीने के चौथे बड़े मंगल पर पूरे जिले में हनुमान भक्ति में रमा रहा। धूप और गर्मी की चिंता छोड़ हर कोई प्रभु के दर्शन को बेताब दिखा। लखीमपुर खीरी जिले के अन्तर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव के बालाजी शिवाला तिराहा पर साल की भांति इस वर्ष भी। हर तरफ जय बजरंगबली का घोष। रामभक्त हनुमान को लड्डू बूंदी और व्यंजनों का भोग लगाते भक्त। भक्तों के लिए हर दस कदम पर मीठे और ठंडे जल के प्याउ और भंडारा। ज्येष्ठ महीने के चौथे बड़े मंगल पर पूरा बालाजी तिराहा हनुमान भक्ति में रमा रहा। धूप और गर्मी की चिंता छोड़ हर कोई प्रभु के दर्शन को बेताब दिखा। धूप दीप के साथ आरती करने के बाद लड्डू का भोग लगाया। ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। भक्तों के लिये किये गये विशेष इंतजाम मंदिरों में फूलों से भव्य सजावट की गई है। वहीं भक्तों की भक्तों ने चखा प्रसाद जेठ मास के अंतिम मंगल पर पूरे बालाजी तिराहा में बड़ी संख्या में भंडारे लगाए गए थे। एक ओर पूड़ी सब्जी और हलवा बंट रहा था। राहगीरों को भीषण गर्मी में शीतलता प्रदान करने के लिए प्याऊ भी लगे जिसमें शर्बत वितरित किया गया। इस मौके पर किसान नेता रवि तिवारी, हिंदू प्रांशु वर्मा, हिंदू गोपाल गुप्ता, मिश्री लाल वर्मा,अनूप कुमार,वीरू, नीरज, विश्वजीत, प्रधान प्रतिनिधि आरके वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान महेश कुमार, सुधीर सिंह, दीपेंद्र सिंह, खोजी पत्रकार दिनेश त्रिपाठी, कोटेदार अशोक कुमार, किसान नेता शिवम मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल ,अखिलेश मिश्रा पत्रकार, हेमनाथ वर्मा, कपिल वर्मा, प्रभात पंडित, नीरज कुमार, सुनील वर्मा,एसएचओ नीमगांव व बजरंगी साथी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






