लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। क्षेत्र के ग्राम जिगनहां खानपुर में कोटे चयन का चुनाव होना 25 जून को उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में होना तय हुआ है यह सूचना ग्राम विकाश अधिकारी, और प्रधान प्रतिनिधि आशिकर बर्मा ने बताया एक तरफ कोटे के चयन के लिए प्रत्याशीयो ने अपनी कमर कस ली उधर उपभोक्ता कोटेदार को नए कोटेदार का चयन करने के लिए काफी उत्साहित हैं तथा यही कोटा कई महीनों से भ्रष्टाचार के अंतर्गत बाधित चल रहा था अब जबसे कोटे चयन की जानकारी ग्रामीणों को हुई उनमें काफी उत्साहित हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






