बरसठी (जौनपुर ) पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्याम दास वर्मा पुलिस टीम के साथ मुखबिर सुचना पर भैसहा पुल से धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र भगवत प्रसाद यादव निवासी
तिलौरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर शिवशंकर सरोज पुत्रगौरीशंकर सरोजनिवासी भटेवरा थाना पवारा जनपद जौनपुर पास से17पुड़िया (510मिली ग्राम )नशीला पावडर ग्राम बरामद किया जिनके कारण गिरफ्तार 21/ 6 /21 को समय 23- 30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया मुकदमा संख्या131/21धारा 8/21 ndps act के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर गिरा गिरफ्तारी के प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा कांस्टेबल सतीश कसौधन कांस्टेबल सत्येंद्र चौहान ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






