Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 26, 2025 4:08:24 AM

वीडियो देखें

बच्चा उम्र करीब 13 साल की होगी मलोट रोड अबोहर में सड़क किनारे पड़ा मिला

बच्चा उम्र करीब 13 साल की होगी मलोट रोड अबोहर में सड़क किनारे पड़ा मिला
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास कुमार गोंड//जगदीश गोंड 9888362014 की रिपोर्ट

नवमित्रा सेवा समिति अबोहर पंजाब मानवता की सेवा कर रहे जगदीश गोड़ ने बताया कि 26/6/ 2021 एक बच्चा उम्र करीब 13 साल की होगी मलोट रोड अबोहर में सड़क किनारे पड़ा मिला बच्चे को ले जाकर नहलाया गया कपड़े पहनाए गयें और खाना खिलाने के बाद बच्चे से घर के बारे में पुछताछ की गई तो केवल रहसू बता पा रहा था और अपना नाम धोनी पिता का नाम ब्यास ओर माता का नाम पूनम बता रहा था बच्चे मानसिक रूप से कमजोर था बहुत कोशिश के बाद बच्चे ने कसया बताया तो सी ओ तम्कुहीराज जी से बच्चे की पुरी जानकारी दी सीओ साहब ने तत्काल फाजिलनगर थाने को सुचना दी थाने से रहसू गांव के प्रधान श्री गुड्डू जी को मिली प्रधान जी ने बच्चे की पहचान की जिसकी सूचना प्रधान जी ने धोनी के परिवार को बच्चे मिलने की सूचना दी धोनी का परिवार लुधियाना पंजाब मे काम करते हैं बच्चे के परिवार ने प्रधान जी को बताया यह बच्चा लुधियाना से 4/6 /20 21से लापता हैं फिर गुड्डू प्रधान जी ने धोनी के परिवार को बताया कि बच्चा अबोहर फाजिल्का में सेवादार जगदीश गोड़ के पास सुरक्षित है परिवार ने जगदीश गोड़ से बच्चे के बारे में बात की पुष्टि और बच्चे बिडीओ काल पर बच्चे को देख कर मां बाप परिवार में खुशी छा गई बच्चे का थाने में सुचना देने के बाद बच्चे का मेडीकल कराया गया और बच्चे को चेल्ड हेल्पलाइन के सदस्य श्री मति लखबिनदर के सुपुर्द कर दिया
इस महान कार्य में सबसे बड़ा योगदान सीओ तम्कुहीराज राज जी का फाजिलनगर पुलिस प्रशासन का रहा है जिनके प्रयास से बच्चे के का परिवार का पता लगाया है हम सभी का दिल से धन्यवाद करते हैं
सेवादार जगदीश गोड़ 9888362014

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *