पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इम्तियाज अहमद मय हमराह रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर खास के सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 13/2021 धारा-401 भा.द.वि व 26 वन अधि0 के वांछित अभियुक्त कुद्दुश पुत्र बसल्ली निवासी बरियापुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज को बभनौली से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
*1.* कुद्दुश पुत्र बसल्ली निवासी बरियापुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1-* उ0नि0 इम्तियाज अहमद थाना पनियरा जनपद महराजगंज
*2-* हे0का0 गौराशंकर मल्ल थाना पनियरा जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






