Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 9, 2025 3:11:31 AM

वीडियो देखें

देवरिया पुलिस द्वारा लूट व हत्या की घटनाओं का सफल अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की चेन के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध शस्त्र बरामद

देवरिया पुलिस द्वारा लूट व हत्या की घटनाओं का सफल अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की चेन के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध शस्त्र बरामद
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार Vikas Kumar gond and pintoo yadav की रिपोर्ट

देवरिया पुलिस द्वारा लूट व हत्या की घटनाओं का सफल अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की चेन के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध शस्त्र बरामद

जनपद देवरिया में विगत माह एवं दिनों में हुई लूट व हत्या की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस टीमों का गठन करते हुए निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज दिनांक 29.06.2021 को एसओजी टीम देवरिया, प्रभारी निरीक्षक लार, थानाध्यक्ष मईल, थानाध्यक्ष खामपार मय हमराही घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए भागलपुर तिराहे के पास एकत्रित थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भागलपुर तिराहे से पिण्डी जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास से एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या यू0पी0.52.एएक्स.2182 एवं दो मोटरसाईकिल से कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.प्रिन्स मद्धेशिया पुत्र मुन्ना मद्धेशिया निवासी-सलाहाबाद वार्ड नं0-6 सलेमपुर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया 02.विशाल कुमार गौंड़ पुत्र छोटे लाल गौंड़ निवासी-सुकरौली थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया 03.अनुप वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया, 04.परमात्मा पासवान पुत्र राजेश पासवान निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया बताया गया। अभियुक्तों के पास से 02 अदद पिस्टल तथा 03 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ सोने के तीन टुकड़े चेन एवं 01 अदद सोने की लाॅकेट बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 27.05.2021 को उकिना ईंट भट्ठे के पास से पीली धातु की चेन लूट किया गया था, दिनांक 17.06.2021 को रामजनकी मार्ग खेमादेई मोड़ के पास से लूट की नियत से गोली मारा गया था, दिनांक 24.06.2021 को ग्राम नेनुआ के पास लूट की नियत से एक व्यक्ति को गोली मारा गया था किन्तु भीड़-भाड़ होने के कारण छोड़ कर भाग गये, दिनंाक 25.06.2021 को ग्राम पड़रीगजराज के पास से एक व्यक्ति को गोली मार कर उसकी चेन लूट लिया गया था। दिनांक 25.06.2021 को अभियुक्तों द्वारा पड़रीगजराज में गोली लगने वाले व्यक्ति के साथ उसका साला मौजूद था, जिसके द्वारा उस दिन घटना में शामिल अभियुक्तों व वाहन की शिनाख्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन एवं माल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से जनपद देवरिया के थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-127/2021 धारा-392,323,504 भादंसं व मु0अ0सं0-153/2021 धारा-307 भादंसं एवं थाना मईल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-73/2021 धारा-302 भादंसं व मु0अ0सं0-75/2021 धारा-394,307,34 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी का विवरणः-
01.प्रिन्स मद्धेशिया पुत्र मुन्ना मद्धेशिया निवासी-सलाहाबाद वार्ड नं0-6 सलेमपुर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के पास से 01 अदद पिस्टल, मैगजीन से 02 अदद कारतूस, स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर मोटरसाइकिल 02 टुकड़े चेन सोने की
02.विशाल कुमार गौंड़ पुत्र छोटे लाल गौंड़ निवासी-सुकरौली थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया के पास से 01 अदद पिस्टल, मैगजीन से 01 अदद कारतूस, प्लैटीना मोटरसाइकिल एक अदद लाॅकेट सोने की।
03.अनुप वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया के पास से 01 अदद स्विफ्ट कार यू0पी0.52.एएक्स.2182 एक टुकड़ा चेन सोने का।
04.परमात्मा पासवान पुत्र राजेश पासवान निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया के पास से 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना लार देवरिया,
02.उ0नि0 घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष खामपार देवरिया,
03.उ0नि0 गोपाल प्रसाद राजभर एसओजी प्रभारी देवरिया,
04.उ0नि0 भवानी भीख राजभर थानाध्यक्ष मईल देवरिया,
05.उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम देवरिया,
06.उ0नि0 अमित पाण्डेय थाना मईल देवरिया,
07.उ0नि0 हरिलाल राव थाना मईल देवरिया,
08.मु0आ0 योगोन्द्र कुमार एसओजी देवरिया,
09.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,
10.मु0आ0 अरूण खरवार एसओजी देवरिया,
11.मु0आ0 नारन्तक यादव थाना मईल देवरिया,
12.मु0आ0 नन्दलाल यादव थाना लार देवरिया,
13.कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,
14.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,
15.कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस सेल देवरिया,
16.कां0 प्रशान्त एसओजी देवरिया,
17.कां0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया,
18.कां0 मेराज खां एसओजी देवरिया
19.कां0 दिव्यशंकर राय पुलिस लाईन देवरिया,
20.कां0 नवीन कुमार थाना मईल देवरिया,
21.कां0 विकास थाना मईल देवरिया,
22.कां0 धर्मेन्द्र यादव थाना मईल देवरिया,
23.कां0 अखिलेश कुमार थाना लार देवरिया,
24.कां0 श्रीकान्त थाना लार देवरिया,
25.कां0 सुनील सिंह थाना खामपार देवरिया ,
26.कां0 संजय सिंह थाना खामापार देवरिया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *