पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के कुशल नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फरेंदा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13/07/2021 को समय 9:30 संबंधित मुकदमा संख्या 165/21 धारा 323, 504, 506, 304 भाoदंoविo थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज से संबंधित अभियुक्त सुभाष पुत्र राधेश्याम निवासी मोहनकोला टोला सहीनवार थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
आपको बता दें कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कावलपुर टोला चौरी में अभियुक्त सुभाष द्वारा दिनांक 09/07/2021 को अपने ससुराल कवलपुर टोला चौरी में अपनी पत्नी रुकमणी शर्मा को कमरे में बंद कर उतावलापन में मारने पीटने व गला दबाने से रुकमणी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इस संबंध में वादी मुकदमा दुर्गेश पुत्र शिवनाथ ग्राम महुलानी टोला चौरी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 165/21 धारा 323 ,504 ,506 भारतीय दंड विधान अभियुक्त सुभाष पुत्र राधेश्याम निवासी मोहनकोला टोला सहींवार थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया दिनांक 12/07/2021 की सुबह को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में रुक्मणी की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में विवेचना से धारा 304 भारतीय दंड विधान की बढ़ोतरी करते हुए मुखबिर की सूचना पर बृजमनगंज थाने के SI अनघ कुमार मैं हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंच अभियुक्त सुभाष पुत्र राधेश्याम को बनगढ़िया तिराहे से आज दिनांक 13/07/2021 को समय करीब 9:30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह सराहनीय कार्य बृजमनगंज थाने के SI अनघ कुमार मैं हमराही हेडकांस्टेबल देवेंद्र यादव और हेडकांस्टेबल विशाल यादव के द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






