भीलवाड़ा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट
भीलवाडा। आम आदमी पाटी जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह जी के नेतृत्व मे कलेक्टर महोदय को एसडिऐम ओम प्रभा के माध्यम से कल भीलवाडा में एक 15 वर्षीय बालक की नगर परिषद की लापरवाही के कारण भीलवाडा में कल बालक की हादसे में मुत्यु हो गई है इस सन्दर्भ में आम आदमी पाटी भीलवाडा ने नगर परिषद सभापति व आयुक्त को बरखास्त करने व भीलवाडा के सारे गढढो को ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिया और बालक को मुहावजा दिलवाने के लिए भी कहाँ गया
इस दौरान कमलेश जी डाड, अशोक जी मुदडा ,राम कुमार जी जागेठीया, दिपक जैन आम आदमी युथ विग जिला अध्यक्ष हेमेन्दर सिंह मेहता,नीकी बाला आदि कार्यकता शामिल हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






