उदयपुर। नगर निगम दुवारा सूरजपोल स्थित बकरा मंडी से ज़बरन बकरों को काई हाउस ले जाकर गरीब किसानों से जुर्माना वसूला गया किसान साल भर बकरों को ईद के लिये पाल पोस कर बड़ा करता है सीधे ग्राहकों को बेच कर लाभ कमाता है । नगर निगम के बिचौलियों से साठ गाँठ होने से किसानों पर यह कार्यवाही की गई जिसकी मुस्लिम महासंघ घोर निंदा करता है । नगर निगम से मांग करता है किसान विरोधी कार्यवाही नही करे । मुस्लिम महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मुहम्मद बक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़,मोहम्मद हुसैन पेटीवाल, रफ़ीक़ मुल्तानी आदि ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार जी से मिला साहब ने आश्वासन दिया कि ईदुल अज़हा तक कोई परेशान नही करेगा व नगर निगम आयुक्त को चिट्ठी भेज देंगे।
किसानों को बकरे खरीद फरोख्त के लिये स्थान सिख कॉलोनी के पास निगम यार्ड पर निश्चित किया गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






