समाजवादी साइकिल रैली का पिपरिया धनी चौराहे पर किया स्वागत
रेहरिया । धौराहरा से साइकिल रैली सपा कार्यकर्ता ओमकार यादव, सरदार यादव, रवि यादव, ओमप्रकाश के नेतृत्व में निकली गई हैं। जिसे जिला मुख्यालय से कई विधानसभा में पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुए आज मोहम्मदी विधानसभा में साइकिल यात्रा प्रवेश होगा साइकिल यात्रा का स्वागत निम्नलिखित स्थानों पर किया जाएगा।पिपरिया धनी पैलेस समय 2:30 बजे स्वागत किया जिसमें रियाजुल गाजी, .सरदार बलराज सिंह. अरब सिंह, चौधरी, राजपाल यादव,रोहित गुप्ता रामसनेही यादव कामरान हुसैन गौरव यादव आसिफ मंसूरी मोहित कटियार व यूथ के साथी गण पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण मौजुद रहे।
व पिपरिया धनी चौराहे पर रोहित गुप्ता (सोनी), दिग्विजय सिंह यादव, संदीप गेहार यादव, सनी, सुमित यादव, बलजीत, व आदि लोगों ने साइकिल रैली में सम्मिलित युवकों को माला पहनाकर स्वागत किया।
इसी क्रम में गोमती मोड़ समय 3:30 बजे मोबीन खान साहब, इकरार अहमद,सगीर आलम सिद्दीकी अकरम सिद्दीकी राजन बाल्मीकि लक्ष्मण गुप्ता रूपेश गुप्ता कमालुद्दीन समसुद्दीन उर्फ लवली रुस्तम हनीफ पूर्व सभासद समसुद्दीन डॉक्टर आफताब आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।
वही सुरेश यादव,फिरोज खान विनोद गुप्ता,मोनू यादव रसीद खान,गिरी यादव,महेश यादव श्री भगवान वर्मा, पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गण रैली में मौजूद रहे । रैली में 1990 महिला सुरक्षा, गोमती रिवर फ्रंड, मुफ्त लैपटॉप योजना, लोहिया आवास जैसी समाजवादी योजनाओं के पंपलेट दिखाते हुए समाजवादी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






