Kuldeep kumar chaurasiya
भोजपुरी सिनेमा जगत के चॉकलेट एवं अभिनेता कहे जाने वाले विमल पांडे इस समय अपने फिल्म ‘मन लागे सनम ससुरारी में’ की शूटिंग गोपालगंज बिहार में चल राही हैं इस फिल्म में आप सभी को भोजपुरी ड्रामा ,एक्शन ,पारिवारिक, के साथ-साथ आप सभी को फुल, कॉमेडी, देखने को मिलेगी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक ,,नन्हे पांडेय,, है संगीतकार,, नन्हे पांडे ,,आर्यों वर्मा जी हैं और इस फिल्म में आपको विमल पांडे और नागेंद्र उजाला के एक बहुत ही जबरदस्त लुक देखने को मिलेगा विमल पांडे इस फिल्म में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं और यह फुल कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म के पी आर ओ बृजेश जायसवाल हैं इस फिल्म में मुख्य भूमिका विमल पांडे, नागेंद्र उजाला, संजू सोलंकी, सीपी भट्ट, अमित तिवारी, आदि कलाकार नजर आएंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






