जौनपुर ।मङियाहूं क्षेत्र के जोगापुर गांव स्थित चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेण्डरी स्कूल में घुसकर चोर स्कूल की गाडी से बैट्री चोरी कर ले गए।पुलिस ने स्कूल प्रबन्धक स्वर्णसिंह के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रबन्धक ने बताया कि चार पांच दिन पहले भी चोरी हुइ थी हालाक़ि छोटी सी घटना समझ कर पुलिस को सूचना नही दी ।
उनका कहना है कि लाकडाउन की वजह से गाङियां बहुत दिनों से खङी थी। कल गाङियों को स्टार्ट करने गये तो गाङी स्टार्ट नही हुई तो चेक किया तो पता चला कि बैट्री नही है …
रात को चोर स्कूल में घुस कर तीन गाङियो की बैट्री चुरा ले गए। इतना ही नहीं चोर चार दिन पहले भी स्कूल से चोरी कर चुके थे। प्रबन्धक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया।मङियाहू थाने मे पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






