महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली एक हिन्दू समाज की नाबालिग लड़की को एक मुस्लिम समाज के लड़के द्वारा अपहरण किये जाने के मामले में लड़की को बरामद करने में कोल्हूई पुलिस नाकाम साबित हो रही है। सवांददाता को मिली जानकारी के अनुसार एवं विधवा माँ के कथन के अनुसार कोल्हूई थाना क्षेत्र के नौतनवा रोड पर स्थित एक गांव की रहने वाली उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर 21 जून को सुबह 5 बजे अब्दुलाह नामक लड़का जो नाबालिग लड़की गांव के बगल में ननिहाल में रहता था, और नाबालिग लड़की के घर के बगल में एक व्यक्ति के घर आना जाना रहता था जो मौका पाकर सुबह 5 बजे सुन सन्नटा का फायदा उठा बहला फुसलाकर अगवा करके भगा ले गया है। उक्त प्रकरण में विधवा माँ ने थाना कोल्हुई में दिनांक 22 जून को NCRB धारा 363 दर्ज कराने एवं 23.06.2021 को मुख्यमंत्री के पोर्टल के माध्यम से सज्ञान में लाने तथा पुलिस अधीक्षक महारजगंज को दिनांक 28.06.2021 को अपनी नाबालिग लड़की को बरामद कराने हेतु फरियाद करने के बाद भी एक माह से अधिक समय ब्यतीत हो जाने के उपरांत नाबालिग लड़की बरामद न होने पर विधवा माँ हैरान परेशान है हो चुकी है उसका बेटी के याद में रोरो कर बुरा हाल हुआ है विधवा माँ को डर है कि उक्त मुस्लिम लड़का पहले भी एक लड़की को बहला फुसलाकर एवं भगाकर मुंबई में ले जाकर बेच। चुका है विधवा माँ का अपनी नाबालिग लड़की को खो जाने से एकदम बुरा हाल हो गया ह और सदमे की शिकार हो चुकी ह और न्याय पाने के लिए पागलो की तरह इधर उधर दौड़ रही है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






