भारोत्तोलन में पदक जीतना,हॉकी टीम द्वारा शुरुआती मैच जितने से हौसले बुलंद-विराजसागर दास
भारतीय खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन की सदा उम्मीद-विराजसागर दास
लखनऊ : उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विराजसागर दास ने भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है उसके लिये प्रत्येक देशवासी आनन्दित है,उन्होने ओलंपिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से उन्हें बधाई देते हुए कहा यह हमारे लिये गर्व का विषय है।उंन्होने कहा कि भारोत्तोलन में पदक जीतना,हॉकी टीम द्वारा शुरुआती मैच जितने से टोक्यों ओलंपिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुए है।
श्री विराजसागर दास ने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन की सदा उम्मीद रही है और यह ओलंपिक देशवासियों के लिये खुशियों को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका खिलाड़ियों के बल पर अदा करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






