जनपद महराजगंज सोनौली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भगवानपुर क्षेत्र में तस्करी का बोलबाला जोरों पर है आपको बताते चलें कि हमेशा सुर्खियों में छाए रहा भगवानपुर चौकी अंतर्गत पगडंडी रास्तों परसा मलिक थाना क्षेत्र के अहिरौली व सनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर के जो पश्चिम से दो रास्ते है अमहवा और जेसवल से बड़ी ही जबरदस्त तरीके से तस्करी हो रही है जिसकी सुधि लेने के लिए पुलिस व एस एस बी दोनों की नजदीक पर ही चौकियां हैं लेकिन तस्करों पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है आपको बताते चलें कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र में तस्करी का यह नया तरीका हमेशा से चलता आ रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा तस्करों पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है वही बॉर्डर के सीमावर्ती गांव में किसानों को खाद की बहुत किल्लत हो रही है और तस्करों के चक्कर मे किसानों को भी ज्यादा नुकसान (ज्यादा पैसे पर खाद की बिक्री की जा रही है) अभी हाल ही में परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी में एक सोसाइटी पर फोन करके खाद का दाम पूछा गया तो सोसाइटी मालिक द्वारा फोन पर दाम ना बता कर यह बोला गया कि जो रेट में सब को दिया जा रहा है वही रेट आपको दिया जाएगा वहा आ करके आप भी उसी रेट पर खाद प्राप्त कर सकते हैं अब देखना यह है कि क्या सीमावर्ती थाना क्षेत्र में पुलिस चौकियां जो लगाई गई हैं और जो जिम्मेदार इस पर तैनात किए गए हैं क्या वह तस्करों पर अंकुश लगा पाते हैं या नहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






