जनपद महराजगंज उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार व एस एस बी टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्रीय तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है आपको बताते चले कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र ठूठीबारी व निचलौल थाना क्षेत्र से तस्करी एवं तस्करों पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम नजर आ रही है और वही सीमा सुरक्षा बल व उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार द्वारा तस्करों पर लगाम कसने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है आपको बताते चले कि शानिवार की रात 10:40 बजे के आश पाश बंदी ढाला गाँव मे अवैद्य खनान बालू की सूचना उपजिलाधिकारी को चला तो सूचना को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए बन्दी ढाला गाँव मे अबैध खनन से सफेद बालू सहित दो ट्राली और एक ट्रैक्टर पकड़ कर थाना कोठीभार को सुपुर्द किया और एक चालक गिरफ्तार भी हुआ तथा दूसरा चालक फरार हो गया वही दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी व एस एस बी टीम द्वारा सितलापुर और किसुनी पुर में रात्रि 3 बजे 3 तस्कर 4 मोटरसाइकिल 62 बोरा कनाडियन मटर को भी सीज किया गया आपको बता दे कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में तस्करी और तस्करों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई से तस्करों में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी तरफ इन तस्करों को लगाम कसने में उपजिलाअधिकारी प्रमोद कुमार व सीमा सुरक्षा बल के जवान कोई कसर नहीं छोड़ रहे है वहीं अगर बात करें स्थानीय पुलिस व कस्टम विभाग की तो यह मूकदर्शक बन बैठे हुए हैं जैसे इनके कानों में चु तक नहीं करता और तस्करों को पकड़ने का सिर्फ ठीक उपजिलाधिकारी व सीमा सुरक्षा बल को ही दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






