पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी फरेंदा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 02/08/ 2021 को 21:10 पर संबंधित मुकदमा संख्या 182 / 21 धारा 392 , 411 भारतीय दंड विधान से संबंधित अभियुक्त बनाम मोहम्मद जाफरी पुत्र अजीज अली जाफरी उम्र 32 वर्ष निवासी इटावा लोनी कालभोर पारे बस्ती थाना लोनी जिला पुणे राज्य महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्त मोहम्मद जाफरी पुत्र अजीज अली जाफरी उम्र 32 वर्ष निवासी लोनिकार बोर पटाने बस्ती थाना लोनी पुणे राज्य महाराष्ट्र द्वारा दिनांक 02/08/ 2021 को सिद्धिविनायक की दुकान से 2 अदद कंगन पीली धातु व एक अदद चैन ₹450 नगद बरामद लूट कर भाग जाने के संबंध में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा आलोक वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी कस्बा थाना जनपद महाराजगंज के लिखित तहरीर पर मुकदमा संख्या 182 /1 धारा 392 भारतीय दंड विधान अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था दिनांक 02/08/ 2001 गिरफ्तार किया गया था आज दिनांक 03/08/2021 को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह एस आई उमाकांत सरोज हेड कांस्टेबल धनंजय खरबार कांस्टेबल आदित्य यादव मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






