जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज घोडनामपुर मे स्थित जी एस नेशनल पब्लिक स्कूल पर आज सीबीएसई बोर्ड मे क्लास 10th मे उम्मीद के अनुरूप मार्क्स न मिलने पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा और संतुष्टि भरा जवाब ना मिलने पर सब लोगों ने प्रदर्शन किया। और मीडिया को बुला स्कूल की करतूत बताया।
और अभिभावकों ने कहा कि हम किसी तरह अपने बच्चो को पढ़ाते है। पता नही कैसे कैसे इकट्ठा करके स्कूल की फीस जमा करते है । लेकिन स्कूल प्रशासन ने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड किया है। स्कूल प्रशासन ने कहा कि ये सब बोर्ड तय करता है पिछले प्रदर्शन के आधार पर हमने कुछ नही किया है । लेकिन छात्रों का कहना है कि प्री बोर्ड मे हमारे मार्क्स इससे 10-15 % ज्यादा है । तो बोर्ड मे कैसे कम हो जायेगा । 47 बच्चों मे सिर्फ 5 बच्चों का ही मार्क्स अच्छा आया है। बाकी का 60 से 70 % ही मिला है । स्कूल प्रशासन मनमाने ढंग से मार्क्स दिलवाया है ।
एक अभिभावक का कहना है कि मेरा बच्चा कक्षा 4 से इस स्कूल मे पढ़ रहा है और हर साल उसका % 90 से ज्यादा ही रहा है तो कैसे मान लिया जाये कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर ही मार्क्स दिये गये है । एक छात्रा ने कहा कि जब हम दूसरे स्कूल मे आगे के क्लास में एडमिशन के लिये गये तो बोलने लगे तुम्हारा आई क्यु इतना अच्छा है लेकिन मार्क्स इतना कम क्यों आया है । आगे किसी भी नौकरी के लिये 10 वी और 12 वी का ही मार्क्स डिपेंड करता है। स्कूल वालों ने हमारे भविष्य के साथ खिलवाड किया है। हम सभी लोग इसकी शिकायत लेकर डी एम के पास जायेंगे मार्क्स से सारे बच्चे और उनके अभिभावक असंतुष्ट और दुःखी दिख रहे थे उनके अंदर एक हताशा थी । अब उनका भविष्य कहाँ जायेगा ? क्या उनको न्याय मिल सकेगा ?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






