जरवल रोड/बहराइच । लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड पर जरवल रोड चीनी मिल के सामने रेलवे गेट पर युवती ने ट्रेन के आगे लेट कर की आत्महत्या जरवल रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीनी मिल जाने वाले रेलवे गेट संख्या 295 ए के निकट 28 वर्षीय आशा देवी मंदबुद्धि पत्नी मनोज यादव निवासी ग्राम बंभौरा मजरा बरूहा जरवल रोड ने गोंडा की और से डी सी एम मालगाड़ी बुढ़वल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी गेटमैन धर्मवीर ने बताया कि लाइन नंबर दो पर मालगाड़ी आ रही थी तभी गेट के पास महिला खड़ी थी ट्रेन नजदीक आते ही इंजन के आगे लाइन पर लेट कर जान दे दी मौके पर स्थानीय पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश नाथ चंद्रशेखर सिपाही विजय यादव महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी अश्वनी पाठक ने पहुंचकर रेलवे लाइन से शव को हटवाये जाने के बाद ट्रेनों का 45 मिनट के बाद आवागमन बहाल हुआ जरवल रोड पुलिस स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर जीआरपी गोंडा को बुलाया गया है उसके बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए गोंडा जाएगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






