महाराजगंज उत्तर प्रदेश
महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा गोपालपुर से रहीमपुर गांव के युवाओं ने एक मिसाल पेश किया ।बृजमनगंज से कोलहुई जाने वाला रोड से लिंक रोड जो रहीमपुर तक जाती है लोगों ने बैलून व तिरंगे से सजाया ‘युवाओं का जोश उत्साह देखकर आसपास के गांव के लोग इकट्ठा होने लगे दूरदराज से आने जाने वाले लोग भी इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए ठहर गए युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान पद के पति कृपया शंकर सुभाष यादव राजेश यादव सोनू कुमार सतनारायण संजय राज डॉक्टर अबूबकर जैसे वरिष्ठ लोग इन युवाओं का हौसला बढ़ाया इनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिन युवाओं ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया
जबी उल्लाह, व्यवस्थापक
तफीकुल्लाह व्यवस्थापक
संजय आनंद धर्मेंद्र मनोज महेंद्र गुड्डू फिरोज समीउल्लाह समस्त ग्रामवासी युवाओं का कहना है इसमें कुछ युवा ऐसे हैं जो फोर्स की तैयारी करते हैं उनका कहना है अगर हमें मौका मिलता है तो हम देश के प्रति अपने आप को समर्पण कर देंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






