15 अगस्त के शुभ अवसर पर विजय सुधा कॉलेज ऑफ फार्मेसी बर्डपुर सिद्धार्थनगर के छात्र एवं छात्राओं द्वारा 75 मीटर का तिरंगा यात्रा निकाला गया खबर हैं, उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थ नगर के सुप्रसिद्ध कॉलेज विजय सुधा ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ के के गुप्ता व स्टाफ एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा 75 मीटर का तिरंगा यात्रा बर्डपुर से कॉलेज तक निकाला गया जिसमे बर्डपुर के शुद्दोधन पुलिस चौकी के थाना इंचार्ज अपने टीम के साथ इस 75 मीटर के तिरंगा यात्रा में भरपूर सहयोग दिए साथ ही कॉलेज के प्रबन्धक शिवानन्द चौधरी जी ने कहा कि जिस प्रकार इस कार्य क्रम को करने के लिए एसडीएम सर के पास अनुमति लेने के लिए पहुँचे एसडीएम सर ने तत्काल कहाँ की आप कोविन्~19 के नियमो को पालन करते हुए करिए शासन प्रशासन का आपके इस कार्य क्रम में भरपूर सहयोग रहेगा कॉलेज के प्रिंसिपल जी ने कहा कि जिस प्रकार इस कार्य क्रम पूर्ण को करने के लिए मेरे प्रबंधन समिति का आशीर्वाद एवं कॉलेज के सभी स्टॉप एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं पुलिस प्रशासन के अथक परिश्रम से सफल हो गया है इस कार्य क्रम से जिस प्रकार सिद्धार्थ नगर का नाम देशों में रोशन हो गया है मैं अत्यंत गौरव महसूस कर रहा हूँ और अगली बार इससे बड़ा कार्य क्रम करने का प्रयास करूँगा कार्य क्रम में संस्थापक डॉ एस एन चौधरीजी, एम डी विवेकानंद चौधरीजी, प्रबन्धक शिवानन्द चौधरीजी प्रिंसिपल डॉ के के गुप्ता समेत अन्य स्टाफ अमित सिंह, विवेकानंद ,मंजू, राजवीर , अम्बरीष, सजंय ,सुग्रीव ,सुभावती सहित समस्त छात्र व छात्रये उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






