चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया है कि दुगार पंचायत समिति का सरकारी कुआं । जिससे गांव चावंडिया के घरो मे पानी पहुंचाना था। मगर पिछ्ले चार सालो से ग्रामवासियो को गुमराह किया जा रहा था व टंकी मे चालीस हजार लीटर पानी की बनाई गई थी। मगर आज भी प्यासी हे। जिसकी लागत पन्द्रह लाख अट्ठावन हजार रूपए खर्च करके बनाई गयी हे।मगर आज दिनांक तक इस टंकी मे पानी नही आया टंकी का निर्माण सन 2008 मे किया गया हे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






