सुरभि माधव इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले निर्मित होने जा रही , भोजपुरी सामाजिक फिल्म ,,, पत्नीव्रता,,, जिसकी
शुटिंग 6सितंम्बर से खलीलाबाद के मनमोहक दृश्य वालें
शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुटिंग किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म के निर्देशक संतराम जी है ,अतः इस फिल्म की शूटिंग कि प्रक्रिया को लेकर निर्देशन कार्य हेतु जिम्मेदारियों का निर्वहन फिल्म निर्देशक संतराम जी कर रहे हैं। निर्देशक संतराम जी पुराने जमाने के काफी चर्चित फिल्म मेकर है, जिनकी तुलना एक अच्छे फिल्म निर्देशक के रूप में सिनेमा जगत के अन्दर कि जाती है,।अगर इतनी अच्छी फिल्म का निर्माण
एक अनुभव कारी निर्देशक के हाथ में है, तों यह सोचने
वाली बात होगी कि फिल्म,, पत्नीव्रता,, तों भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचायेगी ।, और एक बेहतरीन ख़बर मिली है कि , इस फिल्म के निर्माता ,, डॉ बी एम् राय जी हैं।जोकि अत्यधिक दिनों से भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादा
नाम कमा चुके हैं, और साथ ही साथ बहुत सी कहानियो पर नई,से ,नई फिल्मों का निर्माण अपने सुरभि माधव इन्टरटेनमेन्ट के माध्यम से कर चुके हैं, और अभी आगे भी इनके बैनर के माध्यम से अनगिनत फिल्म का निर्माण कार्य को लेकर चर्चा चल रही है,।
अभिनय पात्र परिचय—दर्शक बन्धु जैसे कि आप लोगों को मैं अवगत कराना चाहता हूं कि ,इस फिल्म में मुख्य भूमिका में पत्नीव्रता फिल्म में एक पत्नी भक्त के रूप में
शोलो हिरो के नये अवतार में अभिनेता माधव राय जी इस फिल्म में अपने मन की चंचलता को एक औरत के हृदय में प्रेम के रुप में स्थापित कर देते हैं, और उस मायावती स्त्री मणिभट्टाचार्य के मोह माया के जाल में आकर पत्नी भक्त बन जाते हैं ।इस फिल्म में लुक आउट पोस्टर में अगर अपना ध्यान केंद्रित करतें हैं तों संजय पाण्डेय, भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे और दुसरी तरफ कामेडी कलाकार मनोज सिंह टाईगर,इस फिल्म में
यमराज के रूप में अपने अभिनय को अवतरित करतें हुए
नज़र आयेंगे।इसी बीच की कड़ी में इस फिल्म का हिस्सा
गोरखपुर के गोविन्दा चुलबुल हिरो अमित कश्यप उर्फ तोताराम जी, भी बन गए हैं, और इस फिल्म में अपने अभिनय का जलवा भरपूर दिखायेंगे।
पी आर ओ,,, अमित आर तिवारी,,,राम चन्द्र यादव।
मुख्य कलाकार,,शोलो हिरो,,माधव राय,मणिभट्टाचार्य,संजय पाण्डेय, मनोज सिंह टाईगर, गोरखपुर के गोविन्दा चुलबुल हिरो अमित कश्यप उर्फ तोताराम जी। इत्यादि बहुत से कलाकार है।
निर्देशक,, संतराम जी
निर्माता,, डॉ बी एम राय जी।
छायांकन,, अजय रौनियार
नृत्य,, अमित कश्यप उर्फ तोताराम जी।
संगीत,,,सावन कुमार
कार्यकारिणी निर्माता–रत्नेश तिवारी जी।
ड्रेस मैन,,विवेक पटेल
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






