जनपद महराजगंज जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने जैसे ही प्रधानी का कार्यभार उठाया वैसे ही अपने क्षेत्रों में कार्य के लिए निरंतर रूप से प्रयास जारी कर दिया वहीं इसी क्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार वर्मा सेखुआनी के पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व जिलाधिकारी महराजगंज को लिखित पत्र देकर अपने ग्राम पंचायत मैं निम्न नौ कार्यो की मांग
(1)श्मशान घाट निर्माण
(2)बघेला सेतू नाला सफाई (3)बघेला नाला में तीन जगह ठोकर का निर्माण
(4)सेखुआनी चौराहे पर नाली का निर्माण
(5) सेखुआनी में एक ट्यूबल का निर्माण
(6) राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण
(7)सेखुआनी के टोला नौडिहवा आंगनबाड़ी में मकान निर्माण एवं कर्मचारी की नियुक्ति
(8) सेखुआनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एवं में
(9) आवासों की अति आवश्यक है वही इसी सम्बंध में ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार वर्मा ने उच्चधिकारियों से मांग की जिससे सभी ग्राम वासियों के हित में आए।वही उनके कार्य को देखते हुए पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार वर्मा को जिला निगरानी विकाष एवं समन्वन दिशा का सदस्य नियुक्त किए गए जिससे क्षेत्र वासियों ने ग्राम प्रधान को बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






