चौकी रोडवेज के इंचार्ज की ही बाइक चौकी के सामने से दिन दहाड़े ले उड़े शातिर चोर
मनबढ चोरों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि जब पुलिस की बाइक नही बची तो आमजन की बाइक कितनी है सुरक्षित
वही कुछ दिन पूर्व कोतवाली नगर के सामने से एक रात में कइ दुकानों से चोरों ने लाखो के कैश समेत कीमती समान पर हाथ साफ किया था और आज चौकी के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनैती दी है
जानकारी मिली कि फैशन प्रो बाइक Up 70 dd 1661जो आज आधा घण्टे पहले चौकी के सामने खड़ी थी पलक झपकते ही दरोगा की बाइक को ले उड़े चोर और पुलिस हाथ मलती रही
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि दरोगा जी की खोई बाइक का कबतक पता चलता हैं या फिर और बाइक चोरी की तरह ये भी मामला ठंडे बस्ते में जायेगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






